स्व. पत्रकार अविनाश गौड़ की पुण्यतिथि पर भाजपा जिलाध्यक्ष मंगलवार को करेंगे पौधरोपण
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/plantation-on-death-anniversary-of-avinash-gaur.html
जयपुर। अपराध संवाददाता और युवा पत्रकार स्व. अविनाश गौड की स्मृति में तीसरी पुण्यतिथि पर 1 सितम्बर 2015 बुधवार को 500 पौधे शहर भर में लगाए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन दोपहर 2 बजे भाजपा मुख्यालय पर पौधरोपण कर कार्यक्रम की प्रारंम्भ करेंगे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव हरीश गुप्ता ,अखिल भारतीय नाटाणी परिवार के प्रवक्ता गोविंद नाटाणी, छोटी लाल नाटाणी, जनजागति समिति की अध्यक्ष नीलम गौड उनके पिता पत्रकार विजय बहादुर गौड़, सहित गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अविनाश गौड़ की राजस्थान पत्रिका में कार्यरत रहते हुए श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार और लैला-मजनू अभियान चलाने के दौरान कई धनाड्य सेठों के बच्चों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं अविनाश गौड़ के द्वारा अभियान चलाने के बाद रहस्यमय हालातों में उनकी मौत हो गई थी।
उन्होंने जो महिला सुरक्षा के लिए जागृति की मशाल जलाई थी, उसको देखते हुए उनकी स्मृति में इस मानव सेवा में इस ट्रस्ट के माध्यम से छोटी से श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर सुबह गरीबों में फलों का वितरण और दुर्गापुरा हैल्प इन सफरिंग में मुक पशुओं में खाने का वितरण किया जाएगा। पौधरोपण का कार्य रविवार तक चलेगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव हरीश गुप्ता ,अखिल भारतीय नाटाणी परिवार के प्रवक्ता गोविंद नाटाणी, छोटी लाल नाटाणी, जनजागति समिति की अध्यक्ष नीलम गौड उनके पिता पत्रकार विजय बहादुर गौड़, सहित गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अविनाश गौड़ की राजस्थान पत्रिका में कार्यरत रहते हुए श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार और लैला-मजनू अभियान चलाने के दौरान कई धनाड्य सेठों के बच्चों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं अविनाश गौड़ के द्वारा अभियान चलाने के बाद रहस्यमय हालातों में उनकी मौत हो गई थी।
उन्होंने जो महिला सुरक्षा के लिए जागृति की मशाल जलाई थी, उसको देखते हुए उनकी स्मृति में इस मानव सेवा में इस ट्रस्ट के माध्यम से छोटी से श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर सुबह गरीबों में फलों का वितरण और दुर्गापुरा हैल्प इन सफरिंग में मुक पशुओं में खाने का वितरण किया जाएगा। पौधरोपण का कार्य रविवार तक चलेगा।