अफोर्डेबल फ्लैट्स के लिए अब तक 260 आवेदन

Affordable Flats, Affordable Housing Scheme, अफोर्डेबल फ्लैट्स, JDA Jaipur, अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी, Affordable Housing Policy
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लिए निजी खातेदारी व अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत निर्मित 621 फ्लैट्स के तहत अब तक जेडीए में कुल 260 आवेदन किए जा चुके हैं। इन फ्लैट्स के लिए आवेदन की अंतिम 15 सितम्बर है।

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अल्प एवं मध्यम आर्य वर्गों के लिए निजी खातेदारी व अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत निर्मित फ्लैट्स के तहत अब तक कुल 260 आवेदन पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं, जिनसे जेडीए के खजाने में 35 लाख रुपए के राजस्व का इजाफा हुआ है।

फ्लैट्स के तहत निजी खातेदारी की 11 अनुमोदित योजनाओं एवं अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी-2009 के तहत आठ परियोजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 337, अल्प आय वर्ग के लिए 219 तथा मध्यम आय वर्ग के लिए 65 फ्लैट सहित कुल 621 फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5301543683959911479
item