'श्री श्रीचन्द्र चरितामृत' पुस्तक का विमोचन
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/shri-shrichandra-charitamrit-book-released.html
अजमेर। अजमेर के अजयनगर स्थित ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में आज 'श्री श्रीचन्द्र चरितामृत' पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसमे आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन नें बताया कि 'श्री श्रीचन्द्र चरितामृत' पुस्तक का विमोचन भीलवाडा हरिशेवा धाम के संत स्वामी हंसरामजी साहब, स्वामी स्वरूपदासजी, स्वामी अरूणदासजी, संत गौतमदास, संत गोविन्दराम ने किया। इस पुस्तक के लेखक स्वामी अरूणदासजी है।
पुस्तक के बारे में बताते हुए स्वामी हंसरामजी साहब नें बताया कि इस पुस्तक में भगवान श्रीचन्द्रजी के कार्य महत्व पर प्रकाश डाला गया है। इस पुस्तक में 'श्री श्रीचन्द्र चरितामृत' हिन्दी काव्य दोहा, चोपाई छन्द आदि में लिखा गया है, जो अत्यन्त सरल बोधगम्य है। इस अवसर पर वैशाली सिंधी सेवा समिति के महासचिव प्रकाश जेठरा, शंकर सबनानी, रमेश मामा, लक्ष्मणदास दौलतानी, तुलसी मोटवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पुस्तक के बारे में बताते हुए स्वामी हंसरामजी साहब नें बताया कि इस पुस्तक में भगवान श्रीचन्द्रजी के कार्य महत्व पर प्रकाश डाला गया है। इस पुस्तक में 'श्री श्रीचन्द्र चरितामृत' हिन्दी काव्य दोहा, चोपाई छन्द आदि में लिखा गया है, जो अत्यन्त सरल बोधगम्य है। इस अवसर पर वैशाली सिंधी सेवा समिति के महासचिव प्रकाश जेठरा, शंकर सबनानी, रमेश मामा, लक्ष्मणदास दौलतानी, तुलसी मोटवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।