राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जयपुर। समग्र जैन महासभा के संयोजक महावीर कुमार सोनी (ज्योतिषाचार्य) एवं महामंत्री वीरेंद्र गोदीका, एडवोकेट (अध्यक्ष नागरिक कल्याण परिषद्) ने प्रधान मंत्री एवं राज्य की मुख्यमंत्री को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र भेज कर तीर्थंकर ऋषभदेव जयंती एवं अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर्वों पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।

मांगपत्र में लिखा गया है कि भगवान ऋषभदेव ने जब कल्पवृक्ष समाप्त होने लगे तब लोगों को जीवनयापन के लिए असि, मसि, कृषि, वाणिज्य सहित विभिन्न विद्याओं का ज्ञान कराया, प्राय: सभी जैनेत्तर समाजों में इनकी पूज्यता का वर्णन मिलता है, सृष्टि के आदि में जीवनयापन की कला सहित विभिन्न तरह की आवश्यक व्यवस्थाओं को देने एवं सीखाने वाले भगवान् ऋषभदेव की विश्व को सबसे बड़ी देन है।

भारत में अक्षय तृतीया पर्व विशेष मान्य पर्व है, जैन समाज के साथ साथ विभिन्न समाजों में इस दिन को विशेष महत्व दिया जाता है। इन दोनों महापर्वों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 4476374028994032258
item