2011 के सिविल सेवा अभ्‍यर्थियों को इस साल मिलेगा अतिरिक्त मौका

UPSC, Union Public Service Commission, सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा, सिविल सेवा, प्रारंभिक परीक्षा, घ लोक सेवा आयोग
नई दिल्ली। साल 2011 में आयोजित की गई सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है कि उन्हें इस साल एक अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि, जिन लोगों की वर्ष 2011 में सिविल सेवा परीक्षा ली गई थी, उन्हें इस वर्ष एक अधिक मौका दिया जाएगा।

बहुत अधिक संख्या में छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया था। छात्रों ने सीसैट या प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पत्र को परिवर्तित करने की मांग की थी। छात्रों के व्यापक विरोध के मद्देनजर सरकार ने अंगेजी के अंक को अंतिम मेधा सूची में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया था।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तब कहा था कि 2011 में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को 2015 में अतिरिक्त मौका दिया जायेगा। सरकार की तरफ से मंत्री द्वारा दिए गए इस आश्वासन के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में ही सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के प्रारूप में परिवर्तन किया गया था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7163054397827580199
item