दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड का 60 प्रतिशत कार्य पूरा

Durgapura Elevated Road, Durgapura Jaipur, Jaipur Elevated Road, दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड, जयपुर विकास प्राधिकरण, जेडीए, JDA
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जहां वर्तमान में शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलियाओं (आरओबी) की मरम्मत का कार्य हाथ में लिया गया है, वहीं दुर्गापुरा में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का कार्य 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। पुलियाओं की मरम्मत के तहत गोपालपुरा, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, बाईस गोदाम तथा भास्कर आरओबी के मरम्मत का कार्य किया जायेगा।

उधर, दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड में 29 वां खण्ड शनिवार को सुबह सफलतापूर्वक डाल दिया गया। इस एलिवेटेड रोड का कार्य रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल ने शहर में स्थित विभिन्न आरओबी से गुजरने वाले यातायात को निर्बाध गति से आगे बढ़ने की दृष्टि से 5 पुलियाओं में मरम्मत करवाने के निर्देश दिये हैं। सन् 1995 एवं उनके बाद बनी पुलियाओं में बियरिंग बदलने तथा एक्सपेंशन लाईन के साथ ही अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों पर करीब 5.00 करोड़ रूपये व्यय होंगे।

जेडीए आयुक्त अपने स्तर पर इस कार्य की निरन्तर समीक्षा एवं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। अब तक इस एलिवेटेड रोड का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 8447348987146515407
item