https://khabarrn1.blogspot.com/2015/05/birthday-of-sufi-saint-khawaja-garib-nawaj.html
अजमेर। महानसूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज का जन्मोत्सव आज मनाया जाएगा। ख्वाजा साहब गद्दीनशीन एसएफ हसन चिश्ती ने बताया कि कार्यक्रम की शरुआत कुरान की तिलावत से होगी तथा नात मनकबत के नजराने पेश किए जाएंगे। ख्वाजा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन होगा।