20 हजार की रिश्वत लेते भू-वैज्ञनिक गिरफ्तार

मनोज कुमार मीणा,. Manoj Kumar Meena, ACB, Ajmer, Geo-scientific, arrested taking bribe, श्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने शुक्रवार दोपहर खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सरवाड़ तहसील के टांटोटी गांव में क्वाट्स-फैल्सपार की खदान के सर्वे की एवेज में ली गई थी।

एसीबी दल ने मनोज कुमार मीणा के अजमेर और जयपुर आवास की तलाशी ली। यहां विदेशी मुद्रा के साथ लाखों की नकदी और दस्तावेज मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी जयपुर) बजरंग सिंह ने शुक्रवार दोपहर जयपुर वैशाली नगर निवासी फूलसिंह से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में जयपुर रोड खनिज भवन में वरिष्ठ भू- वैज्ञानिक मनोज कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

दल ने मीणा के कब्जे से परिवादी फूलसिंह की ओर से दी बीस हजार रुपए की रकम बरामद की। एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही खनिज भवन में हड़कम्प मच गया। दल ने खजिन भवन की पहली मंजिल स्थित मीणा के दफ्तर से फाइलें जब्त की।

जबकि अजमेर एसीबी दल ने मीणा के पंचशीलनगर-सी ब्लॉक स्थित बंगले पर तलाशी ली। जबकि जयपुर में भी मीणा के आवास की तलाशी अभियान चला। देर शाम तक मीणा के अजमेर व जयपुर आवास पर एसीबी टीम की कार्रवाई चलती रही।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 379258072875830615
item