पाक जायरीनों का दल पहुंचा ख्वाजा के दर
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/04/pak-jayreen-arrived-at-ajmer-dargah.html
अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 803 वें सालाना उर्स में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का 433 सदस्यी दल आज विशेष रेल से अजमेर पहुंचा। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारयों ने रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच ̧ यहां आए पाक जायरीनों का स्वागत किया। प्रशासन के अनुसार पाकिस्तान से जायरीनों में 431 जायरीन और दो पाक दूतावास के अधिकारी शामिल है।
यह पहला मौका है जब, भारतीय नागरिक सरबजीत की पाकिस्तान में हुई मौत और भारतीय सैनिकों के सिर काट कर ले जाने के कारण उपजे नागरिकों में रोष के कारण पाक जायरीन का जत्था दो साल के बाद उर्स में भाग लेने नही आया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था 26 अप्रेल तक यहां रहेगा और ख्वाजा के दर पर अकीदत के फूल भेंट करेगा।
यह पहला मौका है जब, भारतीय नागरिक सरबजीत की पाकिस्तान में हुई मौत और भारतीय सैनिकों के सिर काट कर ले जाने के कारण उपजे नागरिकों में रोष के कारण पाक जायरीन का जत्था दो साल के बाद उर्स में भाग लेने नही आया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था 26 अप्रेल तक यहां रहेगा और ख्वाजा के दर पर अकीदत के फूल भेंट करेगा।