भास्कर न्यूज़ को बाय-बाय बोल, नीरज मेहरा पहुंचे A1TV

जयपुर। भास्कर न्यूज चैनल के शटर डाउन होने के साथ ही इसमें कार्यरत पत्रकारों की रुखसती के चलते जयपुर के पत्रकार एवं पिंकसिटी प्रेस क्लब ...

जयपुर। भास्कर न्यूज चैनल के शटर डाउन होने के साथ ही इसमें कार्यरत पत्रकारों की रुखसती के चलते जयपुर के पत्रकार एवं पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा ने भी भास्कर न्यूज चैनल को अलविदा कह दिया है। मेहरा अब राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक अनिल लोढ़ा द्वारा शुरू किए जाने वाले न्यूज चैनल A1TV में अपनी सेवाएं देंगे। मेहरा A1TV में बतौर असाइनमेंट प्रभारी के तौर पर कार्य संभालेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए नीरज मेहरा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा, "दोस्तों नमस्कार आज से मैंने भास्कर न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया है। आज से नया सफर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार और मेरे बड़े भाई अनिल लोढ़ा जी के साथ शुरू कर रहा हूँ। आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से अब में लोढ़ा जी के संघर्ष में उनके साथ जुड़ा हूँ। जल्द ही लोढ़ा जी का नया न्यूज चैनल A1TV के नाम से राजस्थान में शुरू होने जा रहा है। इसमें मुझे असाइनमेंट प्रभारी के तौर पर काम करने का अवसर मिला है। दोस्तों अब तक आपकी दुआओं से मुझे करीब 1 दर्जन से ज्यादा TV चेनल्स में काम करने का अवसर मिला। लेकिन पहली बार किसी पत्रकार के चैनल में जुड़कर बहुत ख़ुशी हो रही है। लक्ष्य बड़ा है लेकिन कठिन नहीं। आप सबका सहयोग और आशीर्वाद मुझे हमेशा की तरह मिलता रहेगा । पुनः आप सबका दिल से धन्यवाद।"

उल्लेखनीय है कि भास्कर न्यूज चैनल ने जितनी तेजी से चैनल शुरू किया और इसको 'भास्कर' की भांति चमकाने का प्रयास किया था उससे भी कहीं अधिक तेजी के साथ अपने बीटे-बस्तर समेट भी लिए और इसके साथ भी 'कब आया कब गया' वाली बात ही चरितार्थ हुई। राजस्थान में तो चैनल ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था कि उससे पहले ही बंद भी हो गया।


मीडिया जगत से जुडी इसी तरह की सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 5585976099141616271
item