माणक अलंकरण-2014 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

जोधपुर। खोजपूर्ण एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दैनिक जलतेदीप के संस्थापक स्व. माणक मेहता की स्मृति में प्रतिवर्ष एक मेधावी चयनित पत्रका...

जोधपुर। खोजपूर्ण एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दैनिक जलतेदीप के संस्थापक स्व. माणक मेहता की स्मृति में प्रतिवर्ष एक मेधावी चयनित पत्रकार को माणक अलंकरण से सम्मानित करने के लिए माणक अलंकरण 2014 एवं विशिष्ट पुरस्कार (चार) के लिए खोजपूर्ण, रचनात्मक एवं गवेशणात्मक समाचारों तथा विशेष रिपोर्ट्स के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता करते हुए प्रदेश की सेवा करने वाले पत्रकारों, जनसंपर्ककर्मियों, छायाकारोंं/कार्टूनिस्टों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।

प्रविष्टियां 9 दिसंबर 2014 तक समिति के जोधपुर कार्यालय में पहुंचनी आवश्यक है।
माणक अलंकरण 2014 से सम्मानित किए जाने वाले पत्रकार एवं विशिष्ट पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभाओं की घोषणा स्व. माणक मेहता की 40वीं पुण्यतिथि 12 दिसंबर 2014 को आयोजित गोष्ठी में चयन समिति के निर्णयानुसार की जाएगी।

माणक अलंकरण 2014 पुरस्कार के लिए दिसम्बर 2013 से नवंबर 2014 तक की अवधि में प्रकाशित समाचार, रिपोर्ट्स आदि का उल्लेख संबंधित समाचार पत्र-पत्रिका की कटिंग्स/फोटो स्टेट प्रति/सीडी सहित प्रेषित किया जाना है। इसी प्रकार जनसम्पर्ककर्मियों एवं छायाकारों/कार्टूनिस्टों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रविष्टियां भी आमंत्रित है।

 उल्लेखनीय है कि वर्ष 1981 में स्थापित इस पुरस्कार से अब तक प्रदेश के 32 पत्रकार सम्मानित हो चुके हैं। इसी कड़ी में वर्ष 1996 में सरकारी सेवाओं के जनसंपर्ककर्मियों की पत्रकारधर्मिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विशिष्ट पुरस्कार (जनसम्पर्ककर्मी) स्थापित किया गया था।


मीडिया जगत से जुडी इसी तरह की सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 554484044179444989
item