शराब तस्करों ने किया पुलिस दल पर हमला

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाने के वांछित शराब तस्करों का पीछा करने गई पुलिस पर तस्करों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर...

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाने के वांछित शराब तस्करों का पीछा करने गई पुलिस पर तस्करों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर दी। इस मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य  आरोपी भागने में कामयाब हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी निकेत पारीक को  सूचना मिली कि थाने के वांछित शराब तस्कर फोगा, भालेरी निवासी दिलीप जाट व हिस्ट्रीशीटर भानीनाथ श्रीडूंगरगढ़ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की।  नाकेबंदी के दौरान दोनों वांछित अपराधी एक  पिकअप गाड़ी में मिले। जब उनका पीछा किया तो पूनरासर की तरफ चले गए।

सेरूणा थानाधिकारी  गोरधनदास को यह सूचना दी तो उन्होंने मय पुलिस जाब्ता गाड़ी का पीछा किया तो आरोपी दिलीप जाट ने अपने साथी बादनूं निवासी केशुराम को भी अपने बचाव के लिए बुला लिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण आरोपियों ने अपनी पिकअप व एक अन्य गाड़ी से पुलिस की  गाड़ी को टक्कर मार दी और वहां उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और चार  जनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और दो गाड़ियां भी जब्त कर ली। लेकिन मुख्य आरोपी दिलीप जाट  अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। इस मामले में पुलिस ने भानीनाथ, केशुराम, खेताराम व  मामराज को गिरफ्तार किया है। सेरूणा पुलिस थाना में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी निकेत पारीक की ओर से  पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5422047484127591899
item