गुर्जर आरक्षण को लेकर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार
कोटपूतली। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता हिम्मतसिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज आरक्षण के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तै...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/11/ready-to-action-for-gurjar-reservation.html
कोटपूतली। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता हिम्मतसिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज आरक्षण के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। अगर समाज इस बार सड़क पर उतरा तो दिल्ली जयपुर राजमार्ग को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर दिया जायेगा। और यह जाम तभी खुलेगा जब तक की गुर्जरों की मांग पूरी ना हो जाये। गुर्जर कुबार्नी देने के लिए तैयार है। लड़ाई आर पार की होगी चाहे कितनी भी जानें गवानी पड़े।
हिम्मतसिंह बुधवार को कस्बे के सुन्दरपुरा रोड़ पर आयोजित एक बैठक में गुर्जर समाज के पंच पटेलों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए गुर्जर समाज के विधिक सलाहकार एड. शलैन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों की मंशा गुर्जर समाज के खिलाफ है। हमें आरक्षण देने की उनकी कतई मंशा नही है। यहां तक की उन्होने गुर्जर समाज के विधायकों व सांसदों पर भी समाज की आरक्षण की मांग का समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया।
राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए शलैन्द्र सिंह ने कहा कि गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के बाद पूरे विश्व का समाज गुर्जर समाज को पहचान चुका है। इस बार ऐसा आन्दोलन होगा कि सत्ता के मद में चुर वसुंधरा सरकार की धज्जियां उड जायेगी। गुर्जर समाज के साथ दोहरा बरताव का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि एक तरफ सरकार ने 5 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। वहीं 14 प्रतिशत आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णो का आरक्षण प्रावधान उसमें जोड़ विधिक त्रुटी उसमें छोड दी गई, जिसकी वजह से आरक्षण का प्रावधान कोर्ट में अटक गया।
समाज के वरिष्ठ नेता रामकिशन बैराणा ने कहा कि समाज आरक्षण का एक महिने भी इंतजार नही कर सकता। अगर 15 से 20 दिन में हमारे आरक्षण की मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन का रास्ता अपनाने के लिए गुर्जर समाज विवश होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरजभान होलदार ने समाज को एकजुटता का संदेश दिया।
बैठक के संयोजक मुकेश कसाणा ने कोटपूतली क्षेत्र के गुर्जर नेताओं पर मतलबी व स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण की बुनियादी लड़ाई में हमे ऐसे नेताओं की कोई आवश्यकता नही है। कार्यक्रम का संचालन लालचन्द डेलीगेट ने किया। साथ ही आरक्षण की लड़ाई की आगामी रणनीति भी बनाई गई। बैठक में किसान नेता रोहिताश कसाणा, ख्यालीराम मोलाहेड़ा, एड. रामसिंह, जयराम वकील सहित गुर्जर समाज के पंच पटेल मौजूद थे।
हिम्मतसिंह बुधवार को कस्बे के सुन्दरपुरा रोड़ पर आयोजित एक बैठक में गुर्जर समाज के पंच पटेलों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए गुर्जर समाज के विधिक सलाहकार एड. शलैन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों की मंशा गुर्जर समाज के खिलाफ है। हमें आरक्षण देने की उनकी कतई मंशा नही है। यहां तक की उन्होने गुर्जर समाज के विधायकों व सांसदों पर भी समाज की आरक्षण की मांग का समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया।
राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए शलैन्द्र सिंह ने कहा कि गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के बाद पूरे विश्व का समाज गुर्जर समाज को पहचान चुका है। इस बार ऐसा आन्दोलन होगा कि सत्ता के मद में चुर वसुंधरा सरकार की धज्जियां उड जायेगी। गुर्जर समाज के साथ दोहरा बरताव का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि एक तरफ सरकार ने 5 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। वहीं 14 प्रतिशत आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णो का आरक्षण प्रावधान उसमें जोड़ विधिक त्रुटी उसमें छोड दी गई, जिसकी वजह से आरक्षण का प्रावधान कोर्ट में अटक गया।
समाज के वरिष्ठ नेता रामकिशन बैराणा ने कहा कि समाज आरक्षण का एक महिने भी इंतजार नही कर सकता। अगर 15 से 20 दिन में हमारे आरक्षण की मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन का रास्ता अपनाने के लिए गुर्जर समाज विवश होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरजभान होलदार ने समाज को एकजुटता का संदेश दिया।
बैठक के संयोजक मुकेश कसाणा ने कोटपूतली क्षेत्र के गुर्जर नेताओं पर मतलबी व स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण की बुनियादी लड़ाई में हमे ऐसे नेताओं की कोई आवश्यकता नही है। कार्यक्रम का संचालन लालचन्द डेलीगेट ने किया। साथ ही आरक्षण की लड़ाई की आगामी रणनीति भी बनाई गई। बैठक में किसान नेता रोहिताश कसाणा, ख्यालीराम मोलाहेड़ा, एड. रामसिंह, जयराम वकील सहित गुर्जर समाज के पंच पटेल मौजूद थे।