स्कूल टीचर से परेशान छात्र ने किया आत्मदाह

नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद में स्कूल टीचर की कथित प्रताडना से तंग आकर 13 वर्षीय स्कूली छात्र के द्वारा स्कूल में ही आत्मदाह कर लेने ...

नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद में स्कूल टीचर की कथित प्रताडना से तंग आकर 13 वर्षीय स्कूली छात्र के द्वारा स्कूल में ही आत्मदाह कर लेने का मामला प्रकश में आया है।

आत्मदाह करने वाले छात्र की मां ने बताया कि उसके स्कूल का एक शिक्षक उसे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहा था, जिससे उसका बीटा कई दिनों से परेशान था और परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। स्कूल में आत्मदाह करने की वजह से छात्र 45 फीसदी झुलस गया, जिसे घायल अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है और वह जीवन के लिये संघर्ष कर रहा है।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि होमवर्क पूरा नहीं करने और परीक्षा में कम अंक लाने के कारण छात्र का शिक्षक उसे प्रताड़ित करता था। टीचर की प्रताड़ना से तंग आकर वह पानी की बोतल में पेट्रोल भरकर अपने साथ स्कूल ले गया था। उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और अपने शरीर पर पेट्रोल छिडककर आग लगा ली।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5495989679400466208
item