10वीं पास लाइसेंसधारी ही चला पाएंगे ई-रिक्शा

नई दिल्ली। सरकार ने ई-रिक्शा चालकों के लिए लाइसेंस लेने के साथ ही कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय राजमार्ग एवं परि...

नई दिल्ली। सरकार ने ई-रिक्शा चालकों के लिए लाइसेंस लेने के साथ ही कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली-काठमांडू बस सेवा शुरू करने के बाद कहा कि ई-रिक्शा पर सरकार ने नीति तैयार कर ली गई है और अब जल्द ही शीघ्र ही उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जल्द ही दिल्ली की सडकों पर ई-रिक्शा चलने लगेगी। गडकरी ने कहा कि, ई-रिक्शा पर तैयार की गई नीतियों में सारे पक्षों का ध्यान रखा गया है और उम्मीद है कि इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

नए नियमों के तहत ई-रिक्शा चालकों के लिए कम से कम 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। गौरतलब है कि ई-रिक्शा के परिचालन पर कोई स्पष्ट नीति और दिशा-निर्देश नहीं होने की वजह से दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8451658566764110787
item