रणदीप हुड्डा ने लांच की रॉयल रूस्टर्स पोलो टीम

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता एवं पोलो प्लेयर रणदीप हुड्डा ने जयपुर के पोलो ग्राउंड में बॉलीवुड स्वामित्व वाली पोलो टीम रॉयल रूस्टर्स को लांच क...

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता एवं पोलो प्लेयर रणदीप हुड्डा ने जयपुर के पोलो ग्राउंड में बॉलीवुड स्वामित्व वाली पोलो टीम रॉयल रूस्टर्स को लांच किया। टीम की पहली आधिकारिक घोषणा के अवसर पर रणदीप ने टीम के खिलाडियों का परिचय भी करवाया और पोलो के साथ अपने जुड़ाव को लेकर भी मीडिया से बातें शेयर की।

जयपुर में टीम की लॉन्चिंग को लेकर रणदीप ने कहा कि, 'जयपुर पोलो का गढ़ रहा है और यहां पर मेरी टीम को लॉन्च करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर उनके साथ देश के नंबर 1 पोलो प्लेयर 6+ हैंडीकैप सैयद शमशीर अली, +5 प्लेयर हैंडीकैप ध्रुवपाल गोदारा और 0 प्लेयर रोहन सराहन भी मौजूद थे।

इस मौके पर रणदीप ने बताया कि, 'भविष्य में हमारी योजना रॉयल रूस्टर्स पोलो अकेडमी की भी स्थापना करेंगे, जिससे इस खेल के चाहने वालों और बच्चों को इस खेल से जोड़ा जा सके और आम जनता के बीच इस खेल को लोकप्रिय बनाया जा सके।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 8023990529962229108
item