रणदीप हुड्डा ने लांच की रॉयल रूस्टर्स पोलो टीम
जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता एवं पोलो प्लेयर रणदीप हुड्डा ने जयपुर के पोलो ग्राउंड में बॉलीवुड स्वामित्व वाली पोलो टीम रॉयल रूस्टर्स को लांच क...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/blog-post_11.html
जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता एवं पोलो प्लेयर रणदीप हुड्डा ने जयपुर के पोलो ग्राउंड में बॉलीवुड स्वामित्व वाली पोलो टीम रॉयल रूस्टर्स को लांच किया। टीम की पहली आधिकारिक घोषणा के अवसर पर रणदीप ने टीम के खिलाडियों का परिचय भी करवाया और पोलो के साथ अपने जुड़ाव को लेकर भी मीडिया से बातें शेयर की।
जयपुर में टीम की लॉन्चिंग को लेकर रणदीप ने कहा कि, 'जयपुर पोलो का गढ़ रहा है और यहां पर मेरी टीम को लॉन्च करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर उनके साथ देश के नंबर 1 पोलो प्लेयर 6+ हैंडीकैप सैयद शमशीर अली, +5 प्लेयर हैंडीकैप ध्रुवपाल गोदारा और 0 प्लेयर रोहन सराहन भी मौजूद थे।
जयपुर में टीम की लॉन्चिंग को लेकर रणदीप ने कहा कि, 'जयपुर पोलो का गढ़ रहा है और यहां पर मेरी टीम को लॉन्च करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर उनके साथ देश के नंबर 1 पोलो प्लेयर 6+ हैंडीकैप सैयद शमशीर अली, +5 प्लेयर हैंडीकैप ध्रुवपाल गोदारा और 0 प्लेयर रोहन सराहन भी मौजूद थे।