मेडिसन स्क्वायर में मोदी का मेगा शो
न्यूयॉर्क। मोदी-मोदी-मोदी नारे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जै के साथ अपना संबोधन शुरू किया। अमेरिका में बसे प्यारे भ...

मोदी ने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे, जिसके कारण आपको नीचा देखने की नौबत आए। भारत एक ऐसा अद्भुत देश है जहां सबसे पुरानी सभ्यता है और आबादी सबसे युवा है। हमारे देश के लोग पूरे विश्व में फैले हुए हैं और जहां भी हैं वहां के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के सबसे बड़े शो के लिए मेडिसन स्क्वॉयर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल मेडिसन स्क्वॉयर लोगों से खचाखच भरा था। वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गया था। लोग नाच, गा, झूम रहे थे। भारत की मशहूर गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन.. को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को पूर्व मिस अमेरिका नीना दावुलुरी और पत्रकार हरि श्रीनिवासन होस्ट किया।
कार्यक्रम शुरू होने से घंटों पहले से ही मेडिसन स्क्वायर पूरी तरह से मोदीमय हो चुका था। वहां भारतीयों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग सजधज कर वहां पहुंचे। वे भारत से पहुंचे मीडिया से बाते कर रहे थे। वहां का माहौल पूरी तरह से त्यौहार जैसा था।
कार्यक्रम के लिए टिकटें तो पहले ही बिक चुकी थी लेकिन जिन्हें टिकट नहीं मिला है वे भी किसी न किसी तरह से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते थे।
लोग मोदी और भारत के पक्ष में नारे लगा रहे हैं। लोग झूम रहे थे, गा रहे थे, पूरी तरह से अद्भुत माहौल था। एक गर्वनर समेत अमेरिका के कम से कम 46 निर्वाचित अधिकारियों और कांग्रेस के 45 सदस्य यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत समारोह में शामिल हुए। समारोह में 16 हजार से अधिक आम लोग और करीब 2,600 अतिविशिष्ट मेहमान शामिल हुए।