पूरे उपखंड क्षैत्र में हुआ पोलियों अभियान का आगाज बालोतरा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ ...
पूरे उपखंड क्षैत्र में हुआ पोलियों अभियान का आगाज
बालोतरा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ रविवार को स्थानिय राजकीय नाहटा अस्पताल में उपखंड अधिकारी अयूब खां,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने नन्ने-मुन्नों को पोलियों की खुराक पिलाकर किया।
बच्चों को पोलियों दवा की खुराक पिलाते हुए उपखंड अधिकारी।
पोलियों अभियान के सफल संचालन के लिए डॉ कमल मूंदड़ा के निर्देशन में 7 टीमें गठित कर सैक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किए गए। चिकित्सालय के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नंदलाल गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को सवेरे 9 बजे उपखंड अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने नौनिहालों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाकर अभियान की शुरूआत की। उन्होने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिए की 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अधिकाधिक पोलियों की खुराक पिलाएं। वहीं बच्चों के अभिभावकों व समाजसेवियों को पोलियों की दवा पिलाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कंट्रोल रूम प्रभारी श्रीमति अमणी ऐपी ने बताया कि सैक्टर सुपरवाईजर के रूप में त्रिवेणी शंकर,संपत श्रीमाली,अमराराम चौधरी,रामचंद्र ढ़ाका,भागीरथ दवे,कांतिलाल,पदमाराम को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर डॉ गोपाल पोहानी,डॉ वांकाराम चौधरी,डॉ मुकेश राजपुरोहित,डॉ एम एल खारवाल,डॉ राकेश ओस्तवाल,डॉ प्रकाश भंसाली,डॉ प्रकाशमल विश्रोई,डॉ मनीष सेठिया,डॉ ममता विश्रोई,डॉ पीआर खींची,डॉ नरेंद्र चौधरी,डॉ प्रेमसुख,नर्सिंग सुपरीडेंट उमाराम पटेल,मेलनर्स छगन गहलोत,पेमाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।
रोटरी क्लब ने भी निभाई भूमिका
रोटरी क्लब द्वारा भी पोलियों अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। इस दौरान क्लब द्वारा मदर टेरेसा स्कूल में पोलियों बूथ पर उपखंड अधिकारी अयूब खां ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर पोलियों अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर कांतिलाल हुंडिया,कमलेश बोहरा,प्रमेंद्र बाफना,संपत भंड़ारी,धनराज चौपड़ा,राजेश सिंघल,कमलेश चौपड़ा सहित क्लब के कई सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।