वीना मलिक ने गुपचुप में बिजनेसमेन से रचाई शादी

इस्लामाबाद। टीवी रियालिटी शो 'बिग बॉस' से भारत में सुर्ख़ियों में आने के बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी पाकिस्तान ...

इस्लामाबाद। टीवी रियालिटी शो 'बिग बॉस' से भारत में सुर्ख़ियों में आने के बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी पाकिस्तान की विवादास्पद अदाकारा वीना मलिक ने बुधवार को दुबई में एक उद्योगपति असद बशीर खान खत्तक से विवाह कर लिया।

समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार भारतीय टेलीविजन कार्यक्रम 'बिग बॉस' में नजर आ चुकीं 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कारोबारी असद बशीर खान खटक से दुबई की एक अदालत में शादी की। चैनल ने उनकी शादी की तस्वीरें प्रसारित की है। खटक का कारोबार दुबई और अमेरिका में फैला है। वह वीना के पिता के दोस्त के बेटे हैं।

शादी के बाद वीना ने कहा, 'मैं आज बहुत खुश हूं। मुझे लग रहा है कि मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं।' वीना ने बताया कि उनकी शादी परिवार द्वारा तय की है जिसमें उनकी रजामंदी भी शामिल है। साथ ही वीना ने कहा, 'तकदीर अपना किरदार अदा करती है। हमारा आज के दिन मिलना हमारी तकदीर में था।'

हालांकि मलिक ने शादी से जुड़े विवरण देने से इंकार करते हुए उन्‍होंने कहा, 'आप को विवरण के बारे में जल्द जानकारी मिलेगी। जल्द ही एक समारोह दुबई में आयोजित किया जाएगा।'

(सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें)

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 5002545693908437870
item