रागिनी एमएमएस के लिए सनी लिओन ने रखी अजीब मांग
मुम्बई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पोर्न स्टार सनी लिओन ने...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/12/sunny-leone-has-the-odd-demand-for-Ragini-MMS.html
मुम्बई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पोर्न स्टार सनी लिओन ने अपनी नई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' के लिए निर्माताओं के सामने एक बड़ी अजीब मांग रखी है। कभी पोर्न फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं सनी लिओन अब बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में बोल्ड सीन भी करने से कतरा रहीं हैं।
एकता कपूर के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सनी लिओन के टॉप उतरने का एक सीन था। इस सीन का उपयोग फिल्म के ट्रेलर में भी होना था, लेकिन सनी लिओन ने इस दृश्य को करने से मना कर दिया। सनी लिओन ने कहा कि टॉप उतरने और सेमी न्यूड होने में उन्हें दिक्कत थी, इसलिए ये सीन वो नहीं करेगी।
सनी लिओन तब ऐसा कह रही हैं जब उनकी इमेज एक पोर्न स्टार की रही है। सनी लिओन जिस्म 2 फिल्म में पहली बार नजर आईं थीं। अब वह जल्द ही जैकपॉट फिल्म में नजर आने वाली है।
एकता कपूर के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सनी लिओन के टॉप उतरने का एक सीन था। इस सीन का उपयोग फिल्म के ट्रेलर में भी होना था, लेकिन सनी लिओन ने इस दृश्य को करने से मना कर दिया। सनी लिओन ने कहा कि टॉप उतरने और सेमी न्यूड होने में उन्हें दिक्कत थी, इसलिए ये सीन वो नहीं करेगी।
सनी लिओन तब ऐसा कह रही हैं जब उनकी इमेज एक पोर्न स्टार की रही है। सनी लिओन जिस्म 2 फिल्म में पहली बार नजर आईं थीं। अब वह जल्द ही जैकपॉट फिल्म में नजर आने वाली है।
