गुरू मां सती भगवती बाई की पांचवी बरसी धूमधाम से मनाई

बालोतरा। पचपदरा के वृन्दावनधाम भगवती आश्रम में बैकुठग्रामी तपस्विनी भगवती बाई का पॉचवी बरसी हर्षोल्लास श्रृद्वा व आस्था से मनाई गई ।  बर...

बालोतरा। पचपदरा के वृन्दावनधाम भगवती आश्रम में बैकुठग्रामी तपस्विनी भगवती बाई का पॉचवी बरसी हर्षोल्लास श्रृद्वा व आस्था से मनाई गई । 
बरसी महोत्सव की पूर्व संध्या पर ख्याती प्राप्त आकाषवाणी कलाकार रामदेव गौड, जसराज शर्मा, शिवलाल सोनी, महेन्द्रदास वैष्णव, व सिवाणा भगवती भजन मण्डली ने गुरू बिन गौर अधेरा , गुरू महिमा, चालो रे चालो वृन्दावनधाम, मेरे सिर पर रख दो मेया दोनो हाथ, मन हर लीनो रे आदी भजनो की प्रस्तुति दी गई । आकाशवाणी ख्याता कलाकारो की वृन्दावधाम में भजनो प्रस्तुति देने मे हेाड से मची हुई थी । देश के विभिन्न प्रान्तो से बडी संख्या में आये गुरू भक्त जमकर भजन संध्या मे धर्मलाभ उठाया, भजन संध्या मे आये कलाकारो श्रृद्धालुओ को पुरी रात बैठने को मजबुर कर दिया । श्रृद्वा व आस्था के परिपूर्ण माहौल में बरसी महोत्सव का आयोजन हुआ । प्रात 9:30 बजे बैकुठग्रामी गुरू मॉ की समाधी की भव्य आरती की गई । आरती के पूर्व में विषेष फूल मण्डली द्वारा समाधी स्थल का आकर्षण श्रृंगार किया गया था । भक्त भाविको द्वारा अलसुबह विधि विधान के साथ पूजन किया गया । महिलाओ द्वारा दिन भर हरीजस गाते हुवे देखा गया । आरती के पष्चात प्रसादी का भोग गुरू मॉ के समाधी व बालकृष्ण को भोग लगवाकर प्रसादी का वितरण किया गया ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 8922978844239961590
item