कुशासन से सुशासन बनाऐंगें-अमराराम चौधरी
ग्राम पंचायत में स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह बालोतरा। स्थानीय ग्राम पंचायत पचपदरा में नवनिर्वाचित पचपदरा विधानसभा विधायक अमराराम चौधरी व ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/12/blog-post_2900.html
ग्राम पंचायत में स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह
बालोतरा। स्थानीय ग्राम पंचायत पचपदरा में नवनिर्वाचित पचपदरा विधानसभा विधायक अमराराम चौधरी व सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल का ग्रामीणों व भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं व युवा मोर्चा मण्डल व मोदी बिग्रेड, ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। अभिनन्दन एवं स्वागत समारोह के दौरान पूर्व संरपच एडवोकेट विजयंिसह राठौड़ ने ग्राम पंचायत की मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुऐ बताया कि पचपदरा तहसील में पंजीयन कार्य पिछली सरकार के कारण बंद है। और बंद होने के कारण आम नागरिकों व किसानो को बडी परेशानी हो रही है। इस समस्या से शिघ्र समाधान करने की मांग की वही रिफाइनरी क्षेत्र में खानों की क्षतिपूर्ति एवं खान मालिकों के हितों का ख्याल रखने की बात कही व पचपदरा ग्राम की अनेक समस्याओं से अवगत करवाया। स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह के नव निर्वाचित सिवाना विधायक हमीरंिसंह भायल ने कहा कि सिवाना व पचपदरा विधान सभा क्षेत्र एक ही है। व पचपदरा क्षैत्र की भी में पैरवी करुंगा व अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे सपनें को पूरा करने की बात कहते हुऐ कहा कि नदीं से नदीं जोडने व किसान भाईयों कि मूलभुत समस्यां पानी की दूर की जाएगी तथा आने वाले लोकसभा चुनावों में भारी मतों से सांसद को जीतानें की बात कहीं जिससे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। नवनिर्वाचित पचपदरा विधान सभा विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि विकास मे कोई कमी नही रखीं जाएगी व आम नागरिक की समस्याओं का निस्तारण होगा। चौधरी ने आगामी चुनाव मे भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की बात कही। एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सरकार के नेतृत्व में सुशासन की बात कहीं। आम जन की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का पुरा आश्वासन दिया व लम्बित पेंशन धारकों की बंद पेंशन को शिघ्र शुरु करने का आश्वासन भी दिया। इसी दौरान भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा ने राज्य सरकार में 60 दिन विजन पर प्रकाश डाला है। और कुशासन से सुशांसन मे बदलाव पर भावी नितियों पर बात दोहराई। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,किसान मोर्चा अध्यक्ष कल्याणसिंह गोपड़ी,पचपदरा अध्यक्ष जितेंद्र लुंकड़,पार्षद नेमीचंद माली,रोहित सोलंकी,अरूण सालेचा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य मालाराम बावरी,बाबुलाल ढ़ेलडिया,गुलाब खान,ंचंपालाल परमार,अणदाराम प्रजापत,पूनाराम गोदारा,चुन्नीलाल काकड़,महेंद्र छाजेड़ सिवाना,योगेश गहलोत,टिकमाराम चैधरी,डूंगर देवासी,पूर्व सरपंच मोरकी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीवासी उपस्थित थे। मंच का संचालन वार्ड पंच हुकमाराम सैन एवं विवेक श्रीवास्वत ने किया।
बालोतरा। स्थानीय ग्राम पंचायत पचपदरा में नवनिर्वाचित पचपदरा विधानसभा विधायक अमराराम चौधरी व सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल का ग्रामीणों व भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं व युवा मोर्चा मण्डल व मोदी बिग्रेड, ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। अभिनन्दन एवं स्वागत समारोह के दौरान पूर्व संरपच एडवोकेट विजयंिसह राठौड़ ने ग्राम पंचायत की मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुऐ बताया कि पचपदरा तहसील में पंजीयन कार्य पिछली सरकार के कारण बंद है। और बंद होने के कारण आम नागरिकों व किसानो को बडी परेशानी हो रही है। इस समस्या से शिघ्र समाधान करने की मांग की वही रिफाइनरी क्षेत्र में खानों की क्षतिपूर्ति एवं खान मालिकों के हितों का ख्याल रखने की बात कही व पचपदरा ग्राम की अनेक समस्याओं से अवगत करवाया। स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह के नव निर्वाचित सिवाना विधायक हमीरंिसंह भायल ने कहा कि सिवाना व पचपदरा विधान सभा क्षेत्र एक ही है। व पचपदरा क्षैत्र की भी में पैरवी करुंगा व अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे सपनें को पूरा करने की बात कहते हुऐ कहा कि नदीं से नदीं जोडने व किसान भाईयों कि मूलभुत समस्यां पानी की दूर की जाएगी तथा आने वाले लोकसभा चुनावों में भारी मतों से सांसद को जीतानें की बात कहीं जिससे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। नवनिर्वाचित पचपदरा विधान सभा विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि विकास मे कोई कमी नही रखीं जाएगी व आम नागरिक की समस्याओं का निस्तारण होगा। चौधरी ने आगामी चुनाव मे भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की बात कही। एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सरकार के नेतृत्व में सुशासन की बात कहीं। आम जन की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का पुरा आश्वासन दिया व लम्बित पेंशन धारकों की बंद पेंशन को शिघ्र शुरु करने का आश्वासन भी दिया। इसी दौरान भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा ने राज्य सरकार में 60 दिन विजन पर प्रकाश डाला है। और कुशासन से सुशांसन मे बदलाव पर भावी नितियों पर बात दोहराई। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,किसान मोर्चा अध्यक्ष कल्याणसिंह गोपड़ी,पचपदरा अध्यक्ष जितेंद्र लुंकड़,पार्षद नेमीचंद माली,रोहित सोलंकी,अरूण सालेचा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य मालाराम बावरी,बाबुलाल ढ़ेलडिया,गुलाब खान,ंचंपालाल परमार,अणदाराम प्रजापत,पूनाराम गोदारा,चुन्नीलाल काकड़,महेंद्र छाजेड़ सिवाना,योगेश गहलोत,टिकमाराम चैधरी,डूंगर देवासी,पूर्व सरपंच मोरकी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीवासी उपस्थित थे। मंच का संचालन वार्ड पंच हुकमाराम सैन एवं विवेक श्रीवास्वत ने किया।