छ: महिने गुजर जाने के बाद भी सडक़ मार्ग का निर्माण पूरा नहीं
सडक़ की जगह बड़े-बड़े गड्डे, राहगीर व वाहन चालक होते परेशान बालोतरा। समीपवर्ती असाडा ग्राम से ब्रह्माजी के मंदिर तक डामरीकरण सडक़ निर्माण का...
बालोतरा। समीपवर्ती असाडा ग्राम से ब्रह्माजी के मंदिर तक डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि के आठ माह गुजरने के बावजूद भी सडक़ निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि असाडा गांव से ब्रह्माजी मंदिर तक सडक़ निर्माण कार्य शुरू करने की तिथि 19 अक्टूबर 2012 थी, जिससे ठेकेदार ने उसी तिथि से काम शुरू करवा तो दे दिया मगर इस सडक़ निर्माण कार्य को अधूरा हीं छोड़ दिया। उन्होने बताया कि उक्त सडक़ के निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि 18 अप्रैल 2013 थी मगर छ: माह बीत जाने के बाद भी कार्य को पूरा नहीं किया गया हैं। सूत्रों ने बताया कि विभागीय खानापूर्ति में उक्त सडक़ का निर्माण पूर्ण होना बताया जा रहा है मगर असाडा सरहद तक डामर सडक़ निर्माण हो चुका है। लेकिन आसोतरा सरहद शुरु होते हीं सडक़ का काम ही नहीं हुआ है। गाम्रीणो ने बताया कि इस सडक़ पर सरकारी कागजों में व पटवारी रिर्पोट के आधार पर 35 फीट चौड़ाई का मार्ग है लेकिन अतिक्रमण धारकों ने सडक़ मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ब्रह्माजी के मंदिर पर प्रत्येक माह मेला लगता है जिसमें इस मार्ग से सैकड़ों वाहन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रह्माजी के मंदिर दर्शनार्थ के लिए आते है। उक्त सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने तथा मार्ग के बीचो बीच बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन चालकों को 10 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर अन्य मार्ग से जाना पड़ता है। उक्त सडक़ मार्ग खस्ताहाल होने के कारण आए दिन छोट़ी मोटी दुर्घटनाए भी घटित होती रहती हैं।