चारा घोटाला मामले में आज सुनाई जाएगी लालू को सजा
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/sentenced-to-lalu-yadav-in-fodder-scam-would-be-heard-today.html
दूसरी ओर, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागर में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को दिनभर प्रभारी जेल सुपरिटेंडेंट वीरेंद्र सिंह (अपर समाहर्ता) के चैंबर में समय गुजारा।
मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे लालू प्रसाद और जहानाबाद के सांसद जगदीश शर्मा जेल सुपरिटेंडेंट के चैंबर में पहुंचे, वहीं नाश्ता किया और दिन का खाना भी खाया। दोनों नेता शाम के 3.45 बजे तक चैंबर में ही रहे। यहीं पर उन्होंने आनेवाले नेताओं और शुभचिंतकों से मुलाकात की।
सोमवार को जेल जाने के बाद भी लालू प्रसाद जेल सुपरिटेंडेंट के चैंबर में ही जमे रहे थे। शाम को 3.30 बजे अपर डिवीजन सेल के ए ब्लॉक स्थित कमरे में गये थे। जेल प्रशासन के अनुसार, लालू प्रसाद ने सोमवार की रात काफी बेचैनी में गुजारी। उन्हें ठीक से नींद भी नहीं आई।
इस कारण मंगलवार सुबह वह जल्दी उठ गये। इसके बाद पूजा-पाठ की। राजद विधायक व मंत्री अन्नपूर्णा देवी सुबह उनके लिए नाश्ता लेकर जेल गई। अन्नपूर्णा ने जेल के अंदर जाकर लालू को नाश्ता दिया। इसके बाद वैशाली से राजद के सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह लालू से मिलने जेल पहुंचे।