बदमाशों ने तोड़ा एटीएम, केश चुराने में हुए असफल

नागौर। नागौर जिले के मेड़ता में शहर के सार्वजनिक पार्क के पास कचहरी रोड पर आए कैनरा बैंक के एटीएम में सोमवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने चोरी की नीयत से तोडफ़ोड़ की। लेकिन एटीएम का केश बॉक्स नही टूटने से बदमाशों को सफलता नही मिली, जिससे लाखों रुपए की नकदी चोरी होने से बच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह जब सफाईकर्मी बैंक पहुंचा तो उसने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखकर शाखा प्रबंधक को सूचना दी। बाद में वर्मा ने बैंक पहुंचकर जानकारी लेने के बाद पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस उप अधीक्षक रामप्रताप मेहरडा, मेड़ता पुलिस थानाधिकारी सीआई भंवरलाल देवासी ने पूरे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी।

पुलिस ने जब बैंक में सीसी फुटेज देखे उसमे तीन नकाबपोश बदमाश एटीएम में तोड़फोड़ करते नजर आए। बादमाशों ने लोहे के सरिये से एटीएम में काफी तोड़फोड़ की, लेकिन केश बॉक्स नही टूटने से चोरी की वारदात अंजाम नही दे पाए।

मेड़ता पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6042416518178470538
item