सरकार ने किया किसानों के साथ धोखा : चौधरी
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/chaoudhary-said-government-cheated-to-farmers.html
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी की ओर फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर डाक बंगले के बाहर एक दिवसीय धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि इस क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए और यहा के किसनों की फसल भारी बारिश से खराब हो गई है इसके लिए राज्य सरकार को जरूरी दिश निर्देश देने को कहा गया हैं।
एक दिवसीय धरने के दौरान पूर्व गृहराज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार थोथी घोषणाएं कर रही है और सिर्फ शिलान्यास करने में लगी हुई लेकिन इस सरकार को किसानों की आपबीती नहीं दिखती है। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में किसानों ने कर्ज लेकर जो फसल बोई थी,लेकिन कुदरत के कहर से वो भी छिन गई है तथा तैयार काटी हुई फसलों के खराबें से किसान कर्ज तले डूब गया है, परंतु इस सरकार को किसानों से कोई वास्ता नहीं है और किसानों के साथ धोखा किया है।
किसानों को संबोधित करते हुए ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है और इसका अंजाम उसे आने वाले चुनावें में भुगतना पड़ेगा। किसान अपनी एक-एक पाई का हिसाब चुकता करेगा।
धरने के दौरान नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, शहर मंडल अध्यक्ष मदन चौपड़ा, मालाराम बावरी, नखतसिंह कालेवा, कल्याणसिंह गोपड़ी, भोमाराम पंवार, पूर्व प्रधान नैनाराम चौधरी, रमेश गुप्ता, बजरंग चौधरी, दौलाराम कुंआ, उम्मेद सोनी, लक्ष्मण सिंह रेवाड़ा, हरनाथसिंह, पुखराज भिड़ा कुंआ, नेमीचंद माली, रोहित सोलंकी, तगाराम, रमेश भंसाली सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि इस क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए और यहा के किसनों की फसल भारी बारिश से खराब हो गई है इसके लिए राज्य सरकार को जरूरी दिश निर्देश देने को कहा गया हैं।
एक दिवसीय धरने के दौरान पूर्व गृहराज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार थोथी घोषणाएं कर रही है और सिर्फ शिलान्यास करने में लगी हुई लेकिन इस सरकार को किसानों की आपबीती नहीं दिखती है। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में किसानों ने कर्ज लेकर जो फसल बोई थी,लेकिन कुदरत के कहर से वो भी छिन गई है तथा तैयार काटी हुई फसलों के खराबें से किसान कर्ज तले डूब गया है, परंतु इस सरकार को किसानों से कोई वास्ता नहीं है और किसानों के साथ धोखा किया है।
किसानों को संबोधित करते हुए ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है और इसका अंजाम उसे आने वाले चुनावें में भुगतना पड़ेगा। किसान अपनी एक-एक पाई का हिसाब चुकता करेगा।
धरने के दौरान नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, शहर मंडल अध्यक्ष मदन चौपड़ा, मालाराम बावरी, नखतसिंह कालेवा, कल्याणसिंह गोपड़ी, भोमाराम पंवार, पूर्व प्रधान नैनाराम चौधरी, रमेश गुप्ता, बजरंग चौधरी, दौलाराम कुंआ, उम्मेद सोनी, लक्ष्मण सिंह रेवाड़ा, हरनाथसिंह, पुखराज भिड़ा कुंआ, नेमीचंद माली, रोहित सोलंकी, तगाराम, रमेश भंसाली सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।