चाचा चौधरी और साबू के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार!

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म बॉस के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं। अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए आज-कल ज्यादातर एक्टर टीवी शो का सहारा लेते हैं, लेकिन अक्षय के कहने पर बॉस के निर्माताओं ने इसे प्रमोट करने के लिए एक नया ही तरीका अपनाया है।

बॉलीवुड सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में बॉस का किरदार निभा रहे अक्की क्लासिक कॉमिक बुक चाचा चौधरी में नजर आएंगे। निर्माताओं का मानना है कि बॉस का मुख्य किरदार और और कॉमिक बुक के नायक चाचा चौधरी में काफी समानता है। चौधरी जहां लोगों की समस्याएं हल करते हैं, वहीं अक्षय फिल्म में संकट में फंसे लोगों की अपने मजाकिया अंदाज में मदद करते हैं।

इस बारे में खुद अक्षय कुमार का कहना है कि मैं बचपन से चाचा चौधरी और उनके सहयोगी साबू का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि मेरा किरदार उनके साथ कॉमिक के विशेष अंक में नजर आएगा। ये संस्करण हिंदी और अंग्रेजी दोनों में प्रकाशित होगा। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' 16 अक्टूबर को रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर उतरेगी।

For Read Thins News In English Click Here


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 5615827763018417734
item