पार्ले एग्रो ने पेश किया अनूठा बॉटल पैक

नई दिल्ली। भारतीय पेय पदार्थ उद्योग में अग्रणी पार्ले एग्रो ने फ्रूटी और ऐप्पी को 250 एमएल के एज पेपर आधारित अनूठे टेट्रा ब्रिक ऐसेप्टिक...

नई दिल्ली। भारतीय पेय पदार्थ उद्योग में अग्रणी पार्ले एग्रो ने फ्रूटी और ऐप्पी को 250 एमएल के एज पेपर आधारित अनूठे टेट्रा ब्रिक ऐसेप्टिक कार्टन में पेश कर अपना स्तर और ऊंचा किया है।

ये कार्टन बोतल की उपयोगिता और कार्टन की पैकिंग के उपयुक्त मेल की पेशकश करते हैं और इसलिए इन्हें बॉटल पैक कहा जाता है। कंपनी को उममीद है कि इस अनूठे एसकेयू से भारत में फ्रूटी और ऐप्पी के सेवन के तरीके में बदलाव आएगा।

इस मौके पर पार्ले एग्रो की संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारी नादिया चौहान ने कहा कि भारत के पेय उद्योग में यह नया रुख तय करने वाली कंपनी होने पर हमें बेहद गर्व है।

पूरी दुनिया में पहली बार फ्रूटी और ऐप्पी को 250 मिली की बोतल पैक में पेश करने से टेट्रा पैक श्रेणी में हमारी अग्रणी स्थिति और मजबूत होगी। इसके तहत पेय पदार्थों को 6 परत वाले टैट्रा पैक पैकिंग में ऐसेप्टिकली पैक किया गया है जिसमें मिलावट नहीं की जा सकती है और अंदर का पेय पदार्थ आॅक्सीजन, रोशनी और बैक्टीरिया के कारण लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।

फ्रूटी और ऐप्पी के 250 एमएल के बॉटल पैक मुख्य रूप से उन लोगों को लक्ष्य कर पेश किए गए हैं जो चलते-फिरते पेय पदार्थों का सेवन करते हैं। नए पैक की कीमत 15 रुपए है और इसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और जम्मू व कश्मीर में पेश किया जा रहा है। जल्दी ही इसे देशभर में उपलब्ध कराया जाएगा।

For Read This News In English Click Here



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Business 884412657459929815
item