आसाराम पर अब अवैध कब्जे का भी मामला दर्ज

कोटा। नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर की जेल में हवा खा रहे आसाराम के खिलाफ मुश्किलें लगातार बढती ही जा रही है। आसाराम ...

कोटा। नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर की जेल में हवा खा रहे आसाराम के खिलाफ मुश्किलें लगातार बढती ही जा रही है। आसाराम के खिलाफ ताजा मामला कोटा के लखावा स्थित आश्रम में वन भूमि पर अवैध कब्जे करने का है। इस मामले में वन विभाग ने शुक्रवार को प्रकरण दर्ज कर लिया।

आसाराम व आश्रम संचालक जगदीश भाई के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज करने के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय भार्गव व रेत्या चौकी इंचार्ज अशोक शर्मा के नेतृत्व में गई टीम आश्रम पर गई और नोटिस भी चस्पा कर दिया।

वहीं नोटिस की कॉपी संत आसाराम को जोधपुर भेजने की तैयारी भी कर ली है। आश्रम में संत की कुटिया, सत्संग भवन का करीब आधा भाग, रसोई समेत वन विभाग की करीब 28 बीघा व 12 बिस्वा जमीन पर अतिक्रमण है।

इसकी हाल ही में पैमाइश करवाई गई थी। इसके आधार पर कागजों को देखने के बाद शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया। भार्गव ने बताया कि इस अधिनियम के तहत 6 माह की कैद व जुर्माने का प्रावधान है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 860705206408382900
item