नमो के साथ डेट पर जाना चाहती है मल्लिका

जयपुर। बॉलीवुड बाला मल्लिका शेरावत का कहना है कि, "अगर कोई मौका मिलता है तो वो नरेंद्र मोदी के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी।...

जयपुर। बॉलीवुड बाला मल्लिका शेरावत का कहना है कि, "अगर कोई मौका मिलता है तो वो नरेंद्र मोदी के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी।" मल्लिका की नजर में भारत के मोस्ट बेचलर मोदी हैं। मल्लिका नें यह बात जयपुर में अपने एक शो के प्रमोशन के दौरान कहीं।

ये शो जल्दी ही एक मनोरंजन टीवी चैनल पर आने वाला है। शो का नाम है 'द बैचलरेट इंडिया : मेरे खयालों की मल्लिका' है। मल्लिका ने अमेरिकी रियलिटी डेटिंग गेम शो ‘द बैचलर’ के इस भारतीय संस्करण लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है।

इस कार्यक्रम में मल्लिका को भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन के रूप में एक भरोसेमंद साथी भी मिलेगी, जो उन्हें सबसे बेहतरीन प्रतियोगी को चुनने में मदद करेंगी।

वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध टीवी एवं फिल्म अभिनेता रोहित रॉय लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के प्रस्तोता होंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Television 6065254614876368989
item