माल्या आज हो सकते हैं कर्नाटक हाईकोर्ट में पेश

बंगलुरू। कर्नाटक हाईकोर्ट ने यूबी ग्रुप के अध्यक्ष विजय माल्या को आज कोर्ट में पेश होने को कहा है। ये नोटिस यूनाइटेड ब्रीवरीज होल्डिंग ल...

बंगलुरू। कर्नाटक हाईकोर्ट ने यूबी ग्रुप के अध्यक्ष विजय माल्या को आज कोर्ट में पेश होने को कहा है। ये नोटिस यूनाइटेड ब्रीवरीज होल्डिंग लिमिटेड (यूबीएचएल) को बंद किए जाने के लिए ऋणदातों द्वारा दायर किए गए एक मामले के सिलसिले में दिया गया है।

न्यायमूर्ति राममोहन रेड्डी ने माल्या से अपने पासपोर्ट के साथ पेश होने के लिए कहा है। कई निजी कंपनियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके यूबीएचएल को बंद करने की मांग की है। ये निजी कंपनियां यूबीएचएल की ऋणदाता है, यूबीएचएल यूबी ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी है।

ऋणदाता 600 करोड़ रुपए की अपनी पूंजी वापस लेने का प्रयास कर रहे हैं। यूबीएचएल को बंद करने की मांग वाली छह याचिकाएं दायर की गई है। पिछले सप्ताह माल्या ने दो याचिकाकर्ताओं के साथ अदालत के बाहर समझौता होने की उम्मीद जताई थी।

For Read This News In English Click Here

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 9208679438908411953
item