सांप के काटने से तीन की मौत
देवली (टोंक)। जिले के बीसलपुर बांध स्थित बनास नदी के पेटे में खेती कर पेट पालने वाला एक परिवार बड़ी दर्दनाक घटना का शिकार हो गया। घटना म...
देवली पुलिस के अनुसार घटना सुबह चार बजे की है, जब खेत में चारपाई पर सो रहे श्योजी कीर अपने पास ही सो रही उसकी पांच वर्षीया पुत्री सुगना के रोने की आवाज सुनकर जागा।
जागने पर उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसे ओर उसकी पुत्री को साँप ने काट लिया है। तभी सुगना को बेहोसी छाने लगी तो परिवार वाले जीप में लेकर देवली ट्रॉमा अस्पताल के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया।
सुगना की मौत के बात लोग वापस घर लौट गये। घर पहुचने के बाद श्योजी की आँखों के सामने भी अंधेरा छाने लग गया और उसके दस वर्षीय बेटे गणेश को भी दिखाई देना बंद हो गया। दोनो को देवली ट्रॉमा अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान पिता ओर पुत्र की भी मौत हो गई। देवली थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया।