क्लाउंस एट क्ले में हंस-हंसकर हुए लोटपोट

जयपुर। कला-संस्कृति से जुड़े एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रमों के जरिए जयपुरवासियों को कला जगत की शख्सितयों व खासियतों से रूबरू कराने की ...

क्लाउंस एट क्ले
जयपुर। कला-संस्कृति से जुड़े एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रमों के जरिए जयपुरवासियों को कला जगत की शख्सितयों व खासियतों से रूबरू कराने की दिशा में सक्रिय जयपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) की ओर से शनिवार को बिड़ला सभागार में कार्यक्रम क्लाउंस एंट प्ले का आयोजन किया गया।

वंडरलैंड संस्था के साथ आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुम्बई के 15 से अधिक कलाकारों के दल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों और वेशभूषा से उपस्थित दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया। करीब दो घंटे तक चले इस नाटक के समापन पर सामाजिक एकता व परिवार के साथ हंसी-खुशी पूर्वक रहने का संदेश दिया गया। ग्रुप के बाल कलाकारों ने दर्शकों के मन पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी।

कार्यक्रम से पूर्व जेसीएफ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने सभी कलाकारों का सम्मान करते हुए जेसीएफ की अब तक की यात्रा और भविष्य की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अरोड़ा ने कहा कि भविष्य में भी जेसीएफ इसी प्रकार कला व कलाकारों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम के समापन पर जेसीएफ समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 8505871081974142059
item