देवनानी ने पुलिस उप-अधीक्षक यातायात के साथ चर्चा कर यातायात व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

अजमेर । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज यातायात विभाग को निर्देश दिए कि शहर में विभिन्न स्थानों पर यातायात को ...

अजमेर । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज यातायात विभाग को निर्देश दिए कि शहर में विभिन्न स्थानों पर यातायात को सुचारू करने के लिए प्रयास तुरंत शुरू किए जाएं। अजमेर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। इसके लिए अजमेर का ट्रैफिक भी स्मार्ट होना जरूरी है। शहर में निजी बसों का ठहराव सख्ती से बंद हो तथा विभिन्न स्थानों पर स्टोपेज तय कर पालना कराई जाए।

देवनानी ने पुलिस उप अधीक्षक प्रीति चौधरी के साथ शहर की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने यातायात विभाग को निर्देश दिए कि शहर में निजी बसों का प्रवेश लगातार जारी है। बसें जवाहर रंगमंच और चौपाटी पर खड़ी की जा रही हैं, इससे यातायात प्रभावित होता है। बसों को उनके स्टैंड पर ही ठहराव कराने के लिए सख्ती से पालना कराई जाए।

नया बाजार क्षेत्र को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए पशु चिकित्सालय को स्थानांतरित कर मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए एमओयू हो चुका है। इसका काम शुरू होने से पहले एक अतिरिक्त द्वार बना कर अस्थायी पार्किंग कराई जा सकती है। यह व्यवस्था भी तुरंत लागू की जाए।

देवनानी ने निर्देश दिए कि कड़क्का चौक से दरगाह की तरफ जाने वाला मार्ग पूर्व में वन वे था। इस व्यवस्था को पुनः लागू किया जाए ताकि क्षेत्र में यातायात सुचारू हो सके। पड़ाव, मदार गेट, नला बाजार, एवं स्टेशन रोड सहित अन्य भीड़भाड़ वाले बाजारों में यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। स्टेशन रोड पर पूरा दिन सिटी बस व टैम्पू के कारण जाम लगता है। उन्हें निर्धारित स्टैंड पर सही तरीके से खड़ा करवाया  जाए।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1934880170192862823
item