शहर कांग्रेस कमेटी ने किया शनिवार को अजमेर बंद का आह्वान

अजमेर। राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा अजमेर शहर की बिजली व्यवस्था को ठेके पर देने के विरोध में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने  18 फरवरी श...

Ajmer, Rajasthan, Congress, Ajmer Bandh, Rally, Protest, Rajasthan News, Letest News
अजमेर। राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा अजमेर शहर की बिजली व्यवस्था को ठेके पर देने के विरोध में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने  18 फरवरी शनिवार को अजमेर बंद का आह्वान किया है। वहीं अजमेर में बिजली के निजीकरण और उसमे फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने आज जनसमर्थन रैली निकाली। शहर के विभिन्न मार्गों से निकली कांग्रेस की जनसमर्थन रैली में व्यवसायियों, दुकानदारों और आमंजन से अजमेर बन्द को सफल बनाने के लिए समर्थन की अपील की गई।

कांग्रेस कमेटी ने पर्चा जारी कर बताया कि अजमेर में घाटा कम होने के बावजूद निजी कंपनी को फायदा पहुचाने के लिए बिजली व्यवस्था को फ्रेंचाइजी पर 20 साल के लिए दिया जा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध कांग्रेस कर रही है। बिजली व्यवस्था को ठेके पर देकर पूंजीपतियों के हाथ में गिरवी रखा जा रहा है। 

कांग्रेसियो का आरोप है कि इस फैसले से भविष्य में बिजली के घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बिजली व्यवस्था ठेके पर देने के सरकार के फैसले का कांग्रेस कमेटी घोर विरोध करती है। शनिवार को सभी नागरिको से अजमेर बंद को सफल बनाने  का आह्वान करती है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1569171229115441103
item