वीडियो : सपना चौधरी के कार्यक्रम में फिर बेकाबू हुए लोग, जमकर बरसे जूते-चप्पल, पुलिस ने भांजी लाठियां

अलवर। हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के एक और कार्यक्रम में बवाल हो गया। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी, वहीं भीड़ ने भ...

अलवर। हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के एक और कार्यक्रम में बवाल हो गया। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी, वहीं भीड़ ने भी पुलिस पर जूते-चप्पल और पत्थर फैंके। इस हंगामे के मूकदर्शक गवाह बने कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डॉ रोहिताश शर्मा, जो यहां उनके स्वागत के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, अंतर्राज्यीय जल विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष डॉ. रोहिताश शर्मा के मंत्री बनने के बाद उनके स्वागत के लिए आज अलवर के बहरोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान सपना चौधरी द्वारा फरमाइशी गीत पर परफोर्मेंस को लेकर भीड़ उत्तेजित हो गई और जूते—चप्पल फैंकना शुरू कर दिया।

इसके जवाब में भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर भीड़ पर काबू पाया। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो दिन पूर्व ही बहरोड़ के कानावास गावं में सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें भी भीड़ ने हंगामा कर दिया था। वहीं कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर के समीप शाहपुरा में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भी सपना चौधरी के कार्यक्रम में हंगामा हुआ था।




इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5617901705123586497
item