अजमेर में दिनदहाड़े फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर रामकेश की हत्या

अजमेर। शहर में मंगलवार को एक बार फिर गैंगवार देखने को मिली। कुख्यात आदतन अपराधी रामकेश मीणा पर उसके विरोधियों ने दिनदहाड़े फायर कर दिया। ...

अजमेर। शहर में मंगलवार को एक बार फिर गैंगवार देखने को मिली। कुख्यात आदतन अपराधी रामकेश मीणा पर उसके विरोधियों ने दिनदहाड़े फायर कर दिया। घटना श्रीनगर रोड मृदंग सिनेमा के आगे धूनीवाले हनुमान  मंदिर की घटना है। घटना में घायल रामकेश को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक करार दे दी। उसे तत्काल की निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि रामकेश मीणा अपनी कार में श्रीनगर रोड से गुजर रहा था कि अचानक उस पर हमला हो गया। आरोपियों ने उसकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। मीणा के पेट में और पैरों में चार गोलियां लगी, वहीं उसके दो साथियों ने कार से उतर कर खुद को बचाया। घायल रामकेश और उसके साथी को तुरंत जेएलएन अस्पताल लाया गया।

रामकेश पर हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही शहभर से उसके समर्थक जेएलएन अस्पताल पहुंच गए। वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया। फिल्हाल यह पता नहीं चल पाया है कि रामकेश पर हमला किन लोगों ने किया है। वहीं गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही रामकेश की जान लेने की कोशिश की गई थी। उस समय रामकेश के केसरगंज स्थित कार्यालय के बाहर ही उस पर फायरिंग की गई, लेकिन तब वह बचने में सफल रहा था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 425894668838459879
item