अजमेर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए केंद्रीय चिकित्सा मंत्री से किया आग्रह

अजमेर । अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवन...

अजमेर । अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने केन्द्रीय नेताओं सम्पर्क कर यह प्रस्ताव आम बजट में शामिल करने का आग्रह किया है। अजमेर का चिकित्सालय सुपर स्पेशलिटी के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व में ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

वासुदेव देवनानी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित किया गया है। ऐसे में यहां का चिकित्सालय भी स्मार्ट एवं पूर्ण रूप से विकसित होना चाहिए। इसके लिए चिकित्सालय को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। अस्पताल के विकास के लिए 150 करोड़ रूपए के प्रस्ताव तैयार किए गए है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय को केन्द्र सरकार से बजट दिलवाने के लिए केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री जे.पी.नड्डा, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित राज्य के चिकित्सा मंत्री एवं अधिकारियों से आग्रह किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सभी मंत्रियों ने इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8792261842373201530
item