बारावफात के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर । आगामी 12 दिसम्बर सोमवार को अजमेर जिले में बारावफात पर्व पर कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त ...

अजमेर । आगामी 12 दिसम्बर सोमवार को अजमेर जिले में बारावफात पर्व पर कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर में अन्दरकोट ढाई दिन का झोपड़ा से सुभाष उद्यान के लिए अजमेर के उप जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश नारायण कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।

अन्दरकोट से सुभाष उद्यान के लिए राजस्व मण्डल के तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान को, अजमेर ग्रामीण उपखण्ड क्षेत्र के लिए तहसीलदार अजमेर को, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़, नसीराबाद, मसूदा, भिनाय, सरवाड़, पीसांगन तथा पुष्कर उपखण्ड के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।

इसी प्रकार रूपनगढ़ उपखण्ड में तहसीलदार रूपनगढ़ तथा टाटगढ़ उपखण्ड के लिए तहसीलदार टाटगढ़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है। अजमेर शहर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर होंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 455635555220662708
item