विश्व णमोकार दिवस 18 को, शांति महायज्ञ, णमोकार पाठ व भजन का होगा आयोजन
अजमेर। दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में णमोकार दिवस के उपलक्ष में रविवार दिनांक 18 दिसंबर को दोपहर 1 ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/12/18.html
अजमेर। दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में णमोकार दिवस के उपलक्ष में रविवार दिनांक 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सोनी जी की नसिया में णमोकार पाठ व भजन का आयोजन रखा गया है।
युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि विश्व शान्ति महायज्ञ णमोकार पाठ व भजन के इस कार्यक्रम में महासमिति की सदस्याओ के साथ सकल दिगंबर जैन महिला समाज की महिलाये णमोकार की साड़ी या पीली साड़ी पहनकर भाग लेगी। महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला मंत्री आशा पाटनी सोनिका भेंसा ने सभी धर्म प्रेमी महिलाओ से इस दिवस को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि विश्व शान्ति महायज्ञ णमोकार पाठ व भजन के इस कार्यक्रम में महासमिति की सदस्याओ के साथ सकल दिगंबर जैन महिला समाज की महिलाये णमोकार की साड़ी या पीली साड़ी पहनकर भाग लेगी। महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला मंत्री आशा पाटनी सोनिका भेंसा ने सभी धर्म प्रेमी महिलाओ से इस दिवस को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
