अगले महीने बाजार में आएंगे गूगल के पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन

Smartphone, 4G Smartphones, Google, Google Pixal, Google Pixal Excel, Android Headlines, Google Pixel XL
न्यूयार्क। तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन के चलन को देखते हुए एक ओर जहां नित नई कंपनियां अपने स्मार्टफोन पेश कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट सर्च इंजन की दुनियाभर में विख्यात अमेरीकी कंपनी गूगल भी अक्टूबर में अपने स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रही है। अगले महीने गूगल अपने नेक्सस रेंज के दो नए डिवाइस — पिक्सल और पिक्सल एक्सएल — स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी।

मीडिया रिपोर्टों से मिली जानकारी के मुताबिक, गूगल नेक्सस रेंज के ये दोनों स्मार्टफोन में ड्रेडीम आभासी वास्तविकता (वीआर) और नया 4के अनुरूप क्रोमकॉस्ट मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइसेज मौजूद होंगे। इससे पहले की खबरों में बताया गया था कि इस साल का नेक्सस डिवाइस एचटीसी बना रही है और उनके नाम पिक्सल और पिक्सल एक्सएल है, जिनके कोडनाम क्रमश: सेलफिश और मार्लिन है।

एंड्रायडहेडलाइन की खबर के अनुसार, गूगल का पिक्सल एक्सएल कथित रूप से हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क की सूची में नजर आया है। पहले हुए खुलासों से पता चला है कि पिक्सल एक्सएल एलुमिनियम यूनीबॉडी डिजायन वाला होगा। इसमें आगे की तरफ फिंगर प्रिंटर स्कैनर तथा 5.5 इंच की स्क्रीन होगी।

चर्चाएं ये भी है कि पिक्सल एक्सएल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्षमता 1.69 गीगाहर्ट्ज की होगी। साथ ही इसका रैम 4 जीबी होगा, जो एनएमआर1 पर आधारित होगा। यह गूगल के नवीनतम एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।


Keywords : Smartphone, 4G Smartphones, Google, Google Pixal, Google Pixal Excel, Android Headlines, Google Pixel XL
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 242352356546132526

Watch in Video

Comments

item