वीडियो में देखें : रसूखदारों की लड़की से बात करना दलित युवक को यूं पड़ गया महंगा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/dalit-youth-beaten-by-influential-persons-after-talk-a-girl.html
जयपुर। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में अर्धनग्न अवस्था में एक युवक को कुछ युवक हाथ बांध कर कहीं ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो बाद में उस युवक को एक पेड़ से बांध कर मारते हैं। इतना ही मार पीट के बाद में इस दलित युवक को जूतों की माला पहनाकर शर्मसार भी किया जाता है। हद तो तब हो जाती है, जब पुलिस में इसकी शिकायत करने पर पीड़ित युवक को ही थाने में बंद कर दिया जाता है।
दरअसल, जानकारी के अनुसार ये मामला प्रदेश की राजधानी से कुछ दूर स्थित दौसा के एक गांव बूटोली का बताया जा रहा है, जहां कुछ रसूखदारों ने एक दलित युवक को अर्धनग्न कर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाकर शर्मसार भी किया गया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित युवक को ही थाने में बंद कर दिय़ा। ऐसे में अब पीड़ित युवक न्याय के लिए गुहार लगा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक दलित समाज का है और वह धांधोलोई बालाजी मंदिर में दर्शन कर वापिस गांव लौट रहा था, तभी तेज बारिश के कारण उसने अपना रास्ता बदल लिया। इसी दौरान 15-20 लोगों ने पीड़ित युवक को जमकर पीटा और जूतों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया।
बताया जा रहा है कि इन सबके पीछे पीड़ित युवक का कसूर इतना है कि कुछ दिन पहले आरोपियों के परिवार की लड़की से मोबाइल पर बात करता था, जिसके लिए पंचायत ने इस युवक को लड़की से बात नहीं करने के लिय़े पांबद कर दिया था। इसके बाद में गांव के रसूखदारों ने इस युवक को बेइज्जत कर पीटा।
बताया जा रहा है कि यह घटना 16 जुलाई की है, जिसे लेकर पीड़ित युवक अब इस उम्मीद से दर—दर की ठोकरें खा रहा है कि उसे कहीं तो न्याय मिलेगा। पीड़ित युवक ने भाजपा मुख्यालय पर लगने वाले मंत्री दरबार में गुहार लगाई है, जिसके बाद शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने घटना को गंभीर माना और मौके से ही दौसा एसपी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Keywords : Jaipur, Rajasthan, Dausa, Dalit Youth, Butoli Village, Influential
दरअसल, जानकारी के अनुसार ये मामला प्रदेश की राजधानी से कुछ दूर स्थित दौसा के एक गांव बूटोली का बताया जा रहा है, जहां कुछ रसूखदारों ने एक दलित युवक को अर्धनग्न कर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाकर शर्मसार भी किया गया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित युवक को ही थाने में बंद कर दिय़ा। ऐसे में अब पीड़ित युवक न्याय के लिए गुहार लगा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक दलित समाज का है और वह धांधोलोई बालाजी मंदिर में दर्शन कर वापिस गांव लौट रहा था, तभी तेज बारिश के कारण उसने अपना रास्ता बदल लिया। इसी दौरान 15-20 लोगों ने पीड़ित युवक को जमकर पीटा और जूतों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया।
बताया जा रहा है कि इन सबके पीछे पीड़ित युवक का कसूर इतना है कि कुछ दिन पहले आरोपियों के परिवार की लड़की से मोबाइल पर बात करता था, जिसके लिए पंचायत ने इस युवक को लड़की से बात नहीं करने के लिय़े पांबद कर दिया था। इसके बाद में गांव के रसूखदारों ने इस युवक को बेइज्जत कर पीटा।
बताया जा रहा है कि यह घटना 16 जुलाई की है, जिसे लेकर पीड़ित युवक अब इस उम्मीद से दर—दर की ठोकरें खा रहा है कि उसे कहीं तो न्याय मिलेगा। पीड़ित युवक ने भाजपा मुख्यालय पर लगने वाले मंत्री दरबार में गुहार लगाई है, जिसके बाद शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने घटना को गंभीर माना और मौके से ही दौसा एसपी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Keywords : Jaipur, Rajasthan, Dausa, Dalit Youth, Butoli Village, Influential