राजनीति के क्षेत्र में राजपरिवार की एक और सदस्य, रुक्समणी कुमारी लड़ेगीं विधायक का चुनाव!
मूल रूप से गुजरात की रहने वाली एवं जयपुर रियासत के चौमूं रॉयल फैमिली की बहू रुक्समणी कुमारी की सियासत में सक्रियता को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार चरम पर है। कांग्रेस में लगातार सक्रियता से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है। चर्चा है कि आगामी चुनावों में रुक्समणी कुमारी विधायक पद के लिए चुनावी मैदान में आ सकती हैं और बताया जा रहा है कि वे चौमूं अथवा चूरु से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजमहल पैलेस को लेकर रुक्समणी कुमारी ने सोशल साइट्स पर भी जमकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। अब राजपरिवार की यह सदस्य खुलकर कांग्रेस के कार्यक्रमों में शिरकत भी करने लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक रुक्समणी कांग्रेस पार्टी से चौमूं और चूरु से विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। रुक्समणी गुजरात की रहने वाली है, उनके पिता मानसिंह वाघेला देवधर कांग्रेस से विधायक औऱ जिला प्रमुख रह चुके थे। इसलिए रुक्समणी ने कांग्रेस का ही दामन थामा है।
रुक्समणी की शादी जयपुर रियासत के चौमूं रॉयल फैमिली में हुई है और राजनीति के साथ रुक्समणी सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई है। रुक्समणी ट्विटर पर काफी सक्रिय है। हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरुर के रुक्समणी के कहने पर राजमहल पैलेस कार्यवाही को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर काफी बाते सुनने को आई थी।
Keywords : Jaipur, Rajasthan, Royal Family, Rukshmani Kumari, Politics, Congress, MLA Election