जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, आमजन को मिली राहत

अजमेर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दिए गए निर्देश से गुरूवार को बड़ी सफलता मिली। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बैठक के दौरान ...

अजमेर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दिए गए निर्देश से गुरूवार को बड़ी सफलता मिली। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बैठक के दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि नेहरू नगर किरानीपुरा में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही हो। प्राधिकरण ने भी सख्ती दिखाते हुए शाम तक सरकारी जमीन से अतिक्रमण कर बनाया गया रास्ता तोड़ा और नाले को मुक्त करा लिया।

जिला कलेक्टर ने भगवानपुरा ग्राम सहकारी समिति में ग्रामीणों की लाखों रूपए की बचत का गबन के मामले में पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए है। उन्होंने सहकारिता विभाग एवं सैन्ट्रल कापरेटिव बैंक के अधिकारियों को कहा कि गबन के आरोपी गौरीशंकर की सम्पत्तियों का पता लगाकर उनके बेचान पर रोक लगायी जाए।

गोयल की अध्यक्षता में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा मासिक जनसुनवाई में जारी परिवाद में रावत महासभा के ज्ञान सिंह रावत ने परिवाद दर्ज कराया कि नेहरू नगर किरानीपुरा अजमेर में हेमन्त जैन द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर काॅलोनी बसाई जा रही है। जिला कलक्टर ने इस पर अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि यहां तुरन्त सर्वे कर कार्यवाही की जाए। प्राधिकरण ने मौके पर सर्वे कर पाया कि नाले को पाटकर सड़क बनाई गई है। प्राधिकरण ने तुरन्त अतिक्रमण को तोड़ते हुए नाले को मुक्त करा दिया।

गोयल ने ब्यावर में नगर परिषद की खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे संबंधी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 15 दिन में प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 3 दिन में वरिष्ठ नगर नियोजक से राय प्राप्त की जाए एवं कार्यवाही की जाए।

गोयल ने रामनगर मानसरोवर काॅलोनी निवासी मोहन सिंह राठौड़ की शिकायत पर पीसांगन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सराधना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि से सात दिन में अतिक्रमण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सहायता से हटाया जाए।

उन्होंने भगवानपुरा ग्राम सहकारी समिति में ग्रामीणों द्वारा जमा कराई गई राशि के गबन के प्रकरण में सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में बैंक द्वारा भी मुकदमा दर्ज कराया जाए। साथ ही गबन के आरोपी की सम्पत्तियों का पता लगाकर उनके बेचान पर रोक लगायी जाए। ग्रामीणों द्वारा आरोपी की भूमि के बारे में जानकारी दिए जाने पर श्री गोयल ने अधिकारियों को भूमि की वस्तुस्थिति पता लगाकर उसके बेचान पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अजमेर में प्रधानमंत्राी कौशल विकास योजना में भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी, अजमेर में शहरी परकोटे की दीवार नष्ट कर अतिक्रमण, पेंशन एवं कृषि भूमि पर अवैध कब्जा आदि प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 85 परिवाद प्राप्त हुए। इन परिवादों पर भी तुरन्त कार्यवाही के निर्देश देकर परिवादियों को राहत प्रदान की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार सहित अन्य उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 410538788874025161
item