शिक्षा राज्य मंत्री ने किया सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान ने पिछले ढ़ाई सालों में अभूतपूर्व प्रगति की है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अजमेर में भी सैकड़ों करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए गए है। आगामी दिनों में हृदय, अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे।

देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधान क्षेत्र में संत कंवरराम काॅलोनी एवं गीता काॅलोनी नृसिंह पुरा में सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान को बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सड़क, पानी, बिजली एवं शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले ढाई सालों में शानदार काम हुआ है। हमने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है।

उन्होंने कहा कि अजमेर  ऐसा शहर है जहां केन्द्र व राज्य सरकार विकास के लिए पर्याप्त ध्यान दे रही है।   हृदय व अमृत सहित अन्य योजनाओं में अजमेर को शामिल कर अरबों रूपये के विकास कार्यों करवाएं जा रहे है। विकास की यह गति इसी तरह जारी रहेगी। स्मार्ट सिटी योजना के जरिए भी अजमेर को विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद ज्ञान सारस्वत, विनीत पारीक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7921008828947254440
item