उमंग और उत्साह से मनाई शहीद भगतसिंह जयंती

अजमेर । शहीद भगत सिंह जयंती समारोह के तहत मुख्य आयोजन के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ । वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान...

अजमेर । शहीद भगत सिंह जयंती समारोह के तहत मुख्य आयोजन के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ । वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत,जिला कलेक्टर गौरव गोयल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार थे । इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओ द्वारा देश भक्ति गीत,सामूहिक गीत, एकल नृत्य,कविता पाठ आदि प्रस्तुत किये गए। 

उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी,मंत्री दिलीप किरनानी, कोषाध्यक्ष राजेश जैन,नरेश अग्रवाल ने अतिथियों का माल पहनाकर स्वागत किया । समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों शोभराज गहरवार, मांगाराम सारण को शाल ओढा कर श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया । समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं एवं उद्यान में घूमने आने वाले 70 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनो का भी सम्मान किया गया । नगाड़ा वादन एवं शहनाई के गूंज के बीच अतिथियों का मुख्य गेट पर आगवानी की गई । 
सजी धजी नन्ही परियो ने अपने हाथों से तिलक लगाकर मेहमानी की परंपरा निभाई । 

इस अवसर पर उद्यान को विशेष आकर्षक ढंग से विधुत रोशनी से सजाया गया । शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को फूलो से सजा कर रोशनी की गई। अतिथियों को 101 मीटर लंबी पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया गया ,जो आकर्षक का केंद्र रही। समारोह में पार्षद महेंद्र जैन मित्तल, नीरज जैन,एन. डी.जयसिंघानी भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे । समारोह के दौरान अतिथियों ने सी. ए. अजीत अग्रवाल एवं समाज सेवी महेंद्र पाटनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।  कार्यक्रम का  संचालन किशन लखवानी ने किया । नीरज राठी, सुनील मालाकार, दिपक कालानी ने प्रतियोगिता के निर्णायक  का कार्य बखूबी निभाया । अंत में अनिल कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में समिति के सदस्य अंकुर अरोरा,प्रकाश छबलानी,डॉ. तेजवीर,डॉ.सारण सहित अन्य ने सेवाएं प्रदान की ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8552868366070145433
item