1 सितंबर से चलेगा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र

Rajasthan Vishan Sabha, Vidhan Sabha Jaipur, GST Bill, Apartment Ownership Act, जयपुर, राजस्थान विधानसभा, मानसून सत्र, जीएसटी बिल, अपार्टमेंट आॅनरशिप
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से शुरू होगा, जिसके लिए राज्यपाल ने अधिसचूना को मंजूरी दे दी। इसके बाद विधानसभा सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मानसून सत्र एक सप्ताह तक चलने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा के इस मानसून सत्र में मुख्य काम जीएसटी बिल को पारित करवाना रहेगा, जिसे लेकर ही मानसून सत्र को पहले आहुत किया गया है। पहले यह सत्र अक्टूबर में बुुलाने की तैयारी थी, लेकिन जीएसटी बिल को पारित करवाने एवं साथ ही अपार्टमेंट आॅनरशिप एक्ट में संशोधन का बिल भी पारित करवाने को लेकर मानसून का ये सत्र 1 सितंबर से बुलाया गया है।



Rajasthan Vishan Sabha, Vidhan Sabha Jaipur, GST Bill, Apartment Ownership Act, जयपुर, राजस्थान विधानसभा, मानसून सत्र, जीएसटी बिल, अपार्टमेंट आॅनरशिप

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 9158861847004674556
item