वीडियो में देखें : दबंगों ने रोका रास्ता तो तालाब के बीच में से लेकर जानी पड़ी शवयात्रा

MP, Madhya Pradesh, Jabalpur, Rites Procession, Pond, Goons, जबलपुर, दलित, दबंगों के अत्याचार, मध्यप्रदेश, पनानगर, अंतिम संस्कार, तालाब से शवयात्रा
जबलपुर। दलितों पर होने वाले दबंगों के अत्याचारों को लेकर देशभर के कई तरह की खबरें आती रहती है, लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक ऐसा वाक्या पेश आया है, जिसे सुनकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाए। जी हां, मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले की पनानगर तहसील में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा रास्ता रोक दिए जाने पर दलितों को पानी से भरे तालाब के बीच में से होकर शवयात्रा ले जानी पड़ी।

दरअसल, यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगों का रास्ता रोक लिया और उसका शव ले जाने के लिए रास्ता नहीं दिया। नतीजतन शवयात्रा को मजबूरी में कमर से ऊपर तक भरे पानी के तालाब में से होकर निकालना पड़ा। मामले के सामने आने के बाद प्रशासन अब लीपापोती में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार मामला पनानगर तहसील के एक गांव का है, जहां गांव में एक दलित व्यक्ति के यहां बुधवार को उसके परिजन की मौत हो गई, जिसके बाद उसके घरवाले मृतक की शवयात्रा लेकर श्मशान के लिए निकले। श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर गांव के दबंग का कब्जा है, जिन्होंने बाड़ लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी है। ऐसे में शवयात्रा को पानी से भरे तालाब के बीच में से निकालकर ले जाया गया।

तकरीबन गर्दन तक पानी से भरे तालाब के बीच में से शवयात्रा गुरजने वाला दृश्य जब कई समाचार चैनलों पर दिखाया गया और मामला तूल पकड़ने लगा, तब जिलाधिकारी महेश चंद्र चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि लोग खेतों की मेड़ से होकर श्मशानघाट जाते हैं। शवयात्रा को तालाब से होकर ले जाते जो दिखाया जा रहा है, वह 'क्रिएटड सीन' है।

जबलपुर प्रशासन का कहना है कि मामला जातिभेद का नहीं है। यहां आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में लंबे समय से झगड़ा चल रहा है उसी झगड़े की कारण ये विवाद हुआ। मामले की जांच करवाई जा रही है। वहीं पनागर के विधायक सुशील तिवारी का कहना है कि बेहर गांव में श्मशानघाट जाने का रास्ता तीन दिन के भीतर बनवा दिया जाएगा।


Keywords : MP, Madhya Pradesh, Jabalpur, Rites Procession, Pond, Goons, जबलपुर, दलित, दबंगों के अत्याचार, मध्यप्रदेश, पनानगर, अंतिम संस्कार, तालाब से शवयात्रा

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3873063637047772332
item