अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी बैठक, सुभाष उद्यान में बनेगा योग गार्डन

अजमेर। कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के लिए तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम पटेल स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें योग में रूचि रखने वाले समस्त नागरिक भाग लेंगे।

गोयल ने बैठक में योग के प्रति जागरूकता एवं ललक पैदा करने के लिए 19 जून को वाहन रैली आयोजित करने के निर्देश दिए।योग की विभिन्न मुद्राओं के स्कैच पटेल मैदान की दीवार पर बनाए जाएंगे। स्कैच के साथ संबंधित आसन का नाम भी प्रदर्शित होगा।

सुभाष उद्यान में बनेगा योग गॉर्डन

अजमेर के दर्शनीय स्थलों में शीघ्र ही एक नया नाम जुड़ेगा। कलक्टर गौरव गोयल ने सुभाष उद्यान में योग गॉर्डन निर्मित करने के लिए निर्देश प्रदान किए। इसमें नियमित रूप से प्रातः एवं सायं योग प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क योग करवाए जाएंगे। योग को बढ़ावा देने के लिए यहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी।

दिन के समय सुभाष उद्यान में आने वाले आगुन्तकों को योग का सन्देश देने के लिए योग गॉर्डन में विभिन्न आसन करते हुए आदमकद प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। इसमें एक मंच एवं बरामदा बनाया जाएगा जहां पर दृश्य-श्रव्य माध्यमों से योग कि जानकारी भी प्रदान की  जाएगी। सुभाष उद्यान की दीवारों पर योग मुद्राओं की पेंटिंग भी बनाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा पतजंलि योग समिति की एक संयुक्त समिति बनाई गई है।

इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी रमेश चन्द्र शर्मा, नगर निगम उपायुक्त सीमा शर्मा, पुलिस विभाग के राजेश कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा सहित हाड़ीरानी बटालियन, एनसीसी के पदाधिकारी तथा पतजंलि योग समिति के मोक्षराज शर्मा उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4500648389339634690

Watch in Video

Comments

item