ओला ने अपने कैब ऑपरेटर्स के लिए लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप
टैक्सी एग्रिगेटर कंपनियों में अब तक सबसे ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने वाली कंपनी ओला कैब अपनी नए मोबाइल ऐप के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को ओला कैब चलाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। वहीं इस ऐप के कॉन्सेप्ट से ओला अपने ड्राइवर्स की संख्या और मार्केट शेयर दोनें बढ़ाना चाहती है।
कंपनी का कहना है कि इस ऐप की मदद से टैक्सी ऑपरेटरों को कारोबार करने में सहूलियत होगी। वहीं इसकी मदद से वे ओला से जुड़ सकते हैं और समय की बचत के साथ साथ सुचारू कारोबार संचालित कर सकते हैं। वे अपने हर वाहन का लोकेशन, दैनिक आय एवं प्रदर्शन, मौजूदा शेष राशि, राइड्स की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ओला कैब में वरिष्ठ निदेशक (उत्पाद) सुनील टुटेजा ने कहा कि, ओला ऑपरेटर ऐप सभी तरह के उद्यमियों के लिए वास्तविक समय के आधार पर अपने कारोबार का नियंत्रण संभव बनाता है। ऐसे हजारों ड्राइवर पार्टनर्स, जिनके पास हमारे साथ जुड़ते समय मात्र एक कार थी, वे अब आगे बढ़ कर ऑपरेटर बन चुके हैं। अब उनके पास कई कारें हो गई हैं।